चंदौली- जनपद में 2 दर्जन से अधिक सिपाहियों को एसपी ने किया इधर से उधर

चंदौली- जनपद में 2 दर्जन से अधिक सिपाहियों को एसपी ने किया इधर से उधर

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए एसपी अमित कुमार द्वारा लगातार प्रत्येक थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है और वही लापरवाही बरतने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। और पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया जा रहा है। उसी क्रम में बीते शनिवार को एसपी अमित कुमार ने जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चंदौली जिले के 25 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर कर दिया जिसमें चकिया कोतवाली की दो महिला सिपाहियों सहित पांच पुलिसकर्मी शामिल हैं।

*इन सिपाहियों का हुआ तबादला*
क०आ० मनीष कुमार को सीसीटीएनएस थाना चंदौली से सीसीटीएनएस थाना अलीनगर,मु०आ० अरविंद भारद्वाज को थाना बलुआ से स्वाट टीम,मु०आ० राकेश कुमार यादव को थाना बलुआ से स्वाट टीम,मु०आ० प्रमोद कुमार को वि०जा०प्र० से रिट सेल,आ० धर्मेन्द्र कुमार को डीसीआरबी से रिट सेल,आ० अजीत कुमार सिंह को सीसीटीएनएस अलीनगर से सर्विलांस सेल, आरक्षी अमित कुमार यादव को आंकिक कार्यालय से आईजीआरएस, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार पाल को आइजीआरएस सेल से आंकिक शाखा, आरक्षी लल्लन प्रसाद को आइजीआरएस सेल से आंकिक शाखा, आरक्षी पन्नालाल को पुलिस लाइन से सीसीटीएनएस इलिया, आरक्षित मुकेश मौर्य को थाना धीना से नक्सल सेल, आरक्षी ऋषि कुमार को पुलिस लाइन से डीसीआरबी,आरक्षी गनेश तिवारी को थाना इलिया से सीसीटीएनएस अलीनगर, महिला आरक्षित सत्या पांडेय को थाना चकिया से महिला थाना, महिला आरक्षी शीतला राय को थाना चकरघट्टा से थाना बलुआ, मुख्य आरक्षी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को कार्यालय थाना चकिया से कार्यालय थाना इलिया, मुख्य आरक्षी चरमेश्वर यादव को थाना धीना से थाना चकिया, मुख्य आरक्षी रामकुंवर यादव को थाना कंदवा से थाना चकिया, महिला आरक्षी अनुराधा गुप्ता को एंटी रोमियो स्वायड से ए०एच०टी०यू०, महिला आरक्षी नैंसी सोनकर को थाना चंदौली से एंटी रोमियो स्क्वायड, महिला आरक्षी रंजना को थाना चकिया से थाना चकरघट्टा,आरक्षी सत्येंद्र यादव को थाना चकिया से थाना धीना, आरक्षी राहुल यादव को थाना चकिया से थाना कंदवा, महिला आरक्षित पूनम यादव को थाना धीना से थाना चकिया, महिला आरक्षित खुशबू सिद्धार्थ को महिला थाना से थाना चकिया इत्यादि नए जगहों पर भेजा गया है। वही सभी जगहों के कोतवाल प्रभारी के निर्देश पर पुलिस कर्मियों की रवानगी कर दी गई है।

लेकिन वही आपको बता दें कि जनपद में कुछ थानों पर सिपाहियों का स्थानांतरण हो जाने के बाद भी थाना प्रभारियों द्वारा रवानगी नहीं की गई है। और जोकि स्थानों के कोतवाल से खासम खास माने जाते हैं। लेकिन अब इसमें सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर स्थानांतरण होने के बाद भी कोतवाल द्वारा आखिर किन वजह से इन आरक्षियों को रोका गया है।और क्या हुआ एसपी साहब के आदेशों को ताख पर रखा जा रहा है।