चकिया- सर्किल के इस गांव में अराजक तत्वों ने तोड़ी शंकर व काली माता की मूर्ति, मौके पर पहुंची सीओ 

चकिया सर्किल के इस गांव में अराजक तत्वों ने तोड़ी शंकर व काली माता की मूर्ति, मौके पर पहुंची सीओ

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- सर्किल के अंतर्गत साहबगंज थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में रविवार की सुबह गांव के ही कुछ अराजक तत्वों ने गांव स्थित मंदिर में स्थापित की गई भगवान शंकर एवं मां काली की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। दर्शन पूजन करने पहुंचे लोगों ने जब देखा तो शोर मचाया। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।वहीं लोगों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाने पर दिया। जहां सूचना मिलने के बाद किसी प्रकार का तनाव ना हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई। नहीं इसकी जानकारी होते ही चकिया सीओ प्रीति त्रिपाठी ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। वहीं पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और थाने ले आई है जहां उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि युवक मानसिक कमजोर बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस छानबीन कर रही है। गिरफ्तार किए गए युवक के भाई ने मंदिर में नई मूर्तियां स्थापित करने की बात कही है।