बलहा विधायक ने किया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में बने कोविड टीकाकरण सेंटर व L1-प्लस कोविड वार्ड का निरीक्षण, सीएचसी में निर्मित 25 बेड के एल-1प्लस अस्पताल में व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रख

बहराइच -मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में तैयार किए गए 25 बेड के एल-1 प्लस कोविड अस्पताल मरीजो के लिये बनकर तैयार है। सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीज़ो को भर्ती होते ही अब इस अस्पताल में चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के साथ बेहतर इलाज संभव हो पाएगा। बृहस्पतिवार की दोपहर बड़ा विधायक सरोज सोनकर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर के कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करने पहुंची। संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुये शासन के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी स्तर पर अलग से कोविड अस्पताल बनाए गए हैं।सीएचसी मोतीपुर में स्थित इस अस्पताल में 6 ऑक्सीजन सिलेंडर व 13 कंसंट्रेटर मशीन भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं। चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के तहत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के संक्रमित कोरोना मरीजों को अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। बलहा विधायक सरोज सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया सभी लोग कोरोना का टीका जरूर लगवाएं।इसमें किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।निरीक्षण के दौरान बलहा विधायक ने कोविड-19 मरीजों के सुविधाओं के लिए आए ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य उपकरणों इस्तेमाल करने की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से ली। बलहा विधायक ने बताया कि हमारी सरकार कोरोना महामारी से बचाव हेतु पूरी तरह सचेत है।सभी सीएचसी पर स्वास्थ सम्बंधी बेहतरीन सुविधायें दी जा रही हैं। टीकाकरण अभियान चलाकर लोगो को वैक्सीन लगायी जा रही है। बहुत जल्द 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके लोगों को ठीक टीका लगना शुरू हो जाएगा।उन्होंने संक्रमण काल के दौरान मीडियाकर्मी,पुलिसकर्मी एंव चिकित्सको की टीम की ओर से किए जा रहे कार्य की सराहना भी की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अनुराग वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब संक्रमण का ग्राफ गिर रहा है।इस सप्ताह जिन लोगों की जांच की गई है उसमें पॉजिटिव केसों की संख्या महज 2% ही है। निरीक्षण के दौरान बलहा विधायक सरोज सोनकर के साथ डॉ अनुराग वर्मा,डॉक्टर रोहित,डॉक्टर अखिलेश यादव सहित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समस्त चिकित्सक स्टाफ उपस्थित रहा।