शौच से वापस आ रहे अधेड़ पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर -

बहराइच - थाना खैरीघाट क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया गांव मे कुछ लोगो द्वारा पुजारी पर जानलेवा हमला किया गया जिस पर परिजनो का आरोप है कि संतोषजनक कार्यवाही नही की गयी। काय॔वाही ना होने पर परिजनों ने एसपी से की शिकायत। जानकारी के अनुसार खैरीघाट थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में बुधवार शाम शौच के बाद घर वापस आ रहे अधेड़ को जमीनी रंजिश में गांव निवासी चार लोगो ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर मरणासन्न कर दिया। सेमरिया गांव निवासीनी माधुरी देवी पत्नी विश्वनाथ ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है। कि भाई राम कुमार त्रिवेदी पुत्र शंभू त्रिवेदी जो काफी सीधे साधे सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। गांव के मंदिर में पुजारी हैं।जिन पर गांव निवासी रजनीश,भानु,सुशील,सोनू आदि ने मिलकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर मरणासन्न अवस्था में छोड़ दिया। परिवारीजनों ने आनन-फानन में घायल को लेकर थाना खैरीघाट पहुंचे। आरोप है कि पुलिस ने भी अपना खेल दिखा दिया। चार लोगों के खिलाफ नामजद दी गई तहरीर पर मुकदमा लिखने के बजाय पुलिस ने अपनी तरफ से जबरियन एक तहरीर लिखवाया जिसमें एक ही व्यक्ति रजनीश को आरोपी बनाया है। पुलिस की इस कार्यवाही से असंतुष्ट परिजनों ने एसपी सुजाता सिंह को फोन कर जानकारी दी है। एसपी ने परिवारीजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।