यूपी,गैंगरेप की पीड़ता को जिंदा जलाया

उन्नाव यूपी, गैंगरेप की घटना के सामने आने के कुछ ही दिन के भीतर उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गैंगरेप की पीड़िता को जलाने की एक भयावह घटना सामने आई है. पीड़िता को पेट्रोल डालकर ना सिर्फ जान से मारने की कोशिश की गई बल्कि उसके ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश भी की गई. मामला उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र का है, पुलिस एफआईआर के मुताबिक पीड़ित युवती का पिछले साल दिसंबर में गैंगरेप हुआ. और इस साल मार्च 2019 में पुलिस ने इस गैंगरेप की शिकायत भी दर्ज की थी और इसी केस की तारीख के लिए कोर्ट में युवती जा रही थी. इस दौरान बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही आने वाले एक और गांव के पास गैंगरेप के पांचों आरोपियों ने मिलकर पहले उसे मारा पीटा, चाकू भी मारा और फिर जिंदा जला दिया. पीड़िता ने खुद ही 112 पर फोन किया और पुलिस से आपबीती बताई. पीड़िता के फोन के बाद ही पीआरवी और एंबुलेंस पहुंची थी. घटना के चश्मदीद ग्रामीणों ने बताया कि 90 फीसदी जलने के बाद भी पीड़िता घटनास्थल से एक किलोमीटर तक पैदल चली थी. इसके बाद उसने घर के बाहर काम कर रहे एक व्यक्ति से मदद भी मांगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को पास के ही जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां से उसे लखनऊ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पीड़िता ने अस्पताल में बयान भी दिया है. मजिस्ट्रेट को दिए अपने बयान में पीड़िता ने 5 आरोपियों के नाम लिए हैं. पीड़िता के बयान के अनुसार, पांचों आरोपियों ने मिलकर पहले उसे चाकू भी मारा और फिर जिंदा जला दिया. इस घटना के बाद पूरे उन्नाव में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सभी 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस घटना में जिन आरोपियों के नाम हैं, उनमें एक हाल ही में जमानत पर छूट कर जेल से बाहर आया है. दो आरोपियों ने अपने तीन साथी के साथ मिल कर इस वारदात को अंजाम दिया. उधर युवती की हालत गंभीर हो चुकी है. उसे लखनऊ के सिविल अस्पताल रेफर किया गया है. डॉक्टरों ने पीड़िता को प्लास्टिक सर्जरी बर्न यूनिट में रखा गया है और इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता 90 प्रतिशत जल चुकी है.