विधायक व डीएम ने ग्राम निगरानी सदस्यों संग की बैठक,दिए जागरूकता के टिप्स -

बहराइच - महसी तहसील के ग्राम पंचायत मंगलपुरवा में विधायक सुरेश्वर सिंह व जिलाधिकारी शंभु कुमार ने कोरोना से बचाव के लिए गठित ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों संग बैठक की। सदस्यों द्वारा लोगों को जागरूक करने व बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। लोगों से एहतियात बरतने के साथ सजग रहने की अपील की। शनिवार को कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए ग्राम निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। विधायक ने कहा कि वैश्विक बीमारी कोरोना से निपटने के लिए सरकार पूरी ताकत से प्रयास कर रही है। टेस्टिंग,ट्रेसिंग व ट्रीटमेंट को प्राथमिकता से लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबको मिलकर यह लड़ाई लड़ना है और कोरोना को हराना है। उन्होंने कहा कि सरकार फ्री में राशन मुहैया करा रही है। कोटेदार सबको राशन देने का कार्य करें। राशन वितरण में लापरवाही व अनियमितता करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने ग्राम निगरानी समिति सदस्यों से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वे ग्रामीणों को मास्क का उपयोग करने, हाथ धोने व शारीरिक दूरी का पालन करने के प्रति जागरूक करें। ग्राम निगरानी टीम के सदस्य घर घर पहुंच सर्वे करें। गैर प्रान्त से गांव आने वाले लोगों पर भी नजर रखें। सूचना संकलित कर तहसील व ब्लाक मुख्यालय पर दें। गांव की साफ-सफाई पर जोर दिया। विधायक व डीएम ने 10 पात्रों को राशन किट व 10 ग्रामीणों को मेडिकल किट सौंपा। इस मौके पर परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह उप जिलाधिकारी महसी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा खंड विकास अधिकारी एसपी सिंह, एडीओ प्रवीण श्रीवास्तव सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रवीण पांडेय भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह,अंकित सिंह, रामनिवास जायसवाल,सर्वजीत सिंह गुड्डू, प्रदीप सैनी,रामू सिंह, शैलेंद्र सिंह,राधेश्याम मिश्र,जय प्रकाश सिंह, संजय सिंह तेजनारायण शुक्ल,उमाकांत शुक्ल, लक्ष्मीकांत शुक्ल व अन्य लोग उपस्थित रहे।