106 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार -

बहराइच- पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोक थाम अवैध मादक पदार्थ व तस्करी के क्रम मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा व एसएसबी के नेतृत्व में गठित टीम दिनांक 21.05.2021को संयुक्त टीम बना कर रात्रि गस्त के दौरान भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 651 के करीब के पास से अभियुक्त राजू पुत्र मकबूल निवासी बीरपुर भोज पोस्ट गिंधरिया थाना विशेश्वरगंज को 106 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में मु0अ0स0 152/2021 धारा 8/21 एन0डी0 पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त राजू को न्यायालय सदर रवाना किया गया।