चंदौली- जनपद में यहां जंक्शन पर मां की डांट से क्षुब्ध होकर पटना से दिल्ली जा रहे बच्चे को मेरी सहेली टीम ने किया बरामद

चंदौली- जनपद में यहां जंक्शन पर मां की डांट से क्षुब्ध होकर पटना से दिल्ली जा रहे बच्चे को मेरी सहेली टीम ने किया बरामद

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

पीडीडीयू नगर - पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित आरपीएफ डीडीयू पोस्ट की मेरी सहेली टीम में प्लेटफार्म पर भटक रहे करीब 7 वर्ष के बच्चे का रेस्क्यू कर उसके परिजनों तो इसकी सूचना दी।आरपीएफ की महिला उपनिरीक्षक अर्चना मीणा द्वारा काउंसलिंग के दौरान बच्चे ने बताया कि वह बिहार के पटना का रहने वाला है और मां की डांट से क्षुब्ध होकर दिल्ली अपने चाचा के पास जा रहा था।साथ ही यह भी बताया कि वह पढ़ लिख कर आर्मी में जाना चाहता है और पढ़ाई के लिए माँ से डाट खाने के बाद घर छोड़कर जा रहा था।अर्चना मीणा ने बच्चे को समझाया कि बिना पढ़ाई के वह आर्मी में नहीं जा सकता। इसलिए उसे पढ़ाई करनी चाहिए और जब वह पढ़ाई करेगा उसकी मां भी नहीं डाँटेगी। यह बात बच्चे को समझ में आ गई और वो घर जाने को राजी हो गया। फिलहाल आरपीएफ ने बच्चे को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है और परिजनों को इस बात की जानकारी दे दी है। जहां से उसके परिजन आकर उसे ले जाएंगे।