डीएम ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण,खामियां मिलने पर लगाई फटकार 

डीएम ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण,खामियां मिलने पर लगाई फटकार

चकिया- कोरोना वायरस संक्रमण के तीसरी लहर से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट है व आलाधिकारियों द्वारा अस्पतालों का निरीक्षण कर जानकारी ली जा रही है।वहीं स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में पहुंचकर बुधवार को डीएम संजीव सिंह ने औचक निरीक्षण किया।और अस्पताल में दो दिन पूर्व लगाये आक्सीजन प्लांट पर पहुंचकर डयूटी पर तैनात कर्मचारी से जानकारी ली।वहीं उन्होने आक्सीजन,वेंटीलेटर,पाइप लाइन,इत्यादि को जल्द से जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए।

वहीं डीएम संजीव सिंह ने कहा कि मरीजों द्वारा लगातार डाक्टरों की ओर से ड्यूटी न करते हुए कार्यों में लापरवाही बरतने तथा चिकित्सा कर्मियों द्वारा ससमय इलाज न करने व लापरवाही करने की शिकायत मिल रही है।दोबारा शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।वहीं उन्होने चिकित्सकों को मरीजों से समन्वय बनाकर बेहतर इलाज करने के लिए निर्देश दिए।वहीं विद्युत व्यवस्थाओं में गड़बड़ी मिलने पर आपरेटर व कर्मचारियों को जमकर कड़ी फटकार लगाई।डीएम ने कहा कि मरीजों के इलाज के दौरान स्वास्थयकर्मियों द्वारा लापरवाही कतई बर्दाश्त नही होगा। इसके शासन पूरी तरह से सख्त है।

इस दौरान एसडीएम अजय मिश्रा,सीएमएस डा० अशोक कुमार,सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।