प्लाई पत्ते के नीचे दबने से बच्चे की हुई मौत -

बहराइच- थाना मोतीपुर क्षेत्र के जालिमनगर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम उर्रा के मछली मंडी मोहल्ला स्थित मे आया था खेलते समय बच्चे पर ट्रैक्टर ट्राली पर लदा प्लाई का पत्ते के नीचे दबने से मौत हो गई ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार बच्चा अपने मामा के यहाँ शादी मे आया था अपने भाई बहनो के साथ खेल रहा था अल्तमश 2 पुत्र नफीस गायघाट निवासी तभी प्लाई के पत्ते से लदी ट्रैक्टर ट्राली हरखापुर की तरफ जा रही थी सड़क के किनारे गड्ढा होने के कारण ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाने के कारण ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी व ट्राली मे लदा प्लाई पत्ता खेल रहे अल्तमश के ऊपर गिर गया जिससे खेल रहा बालक प्लाई पत्ते के नीचे आ गया गांव वालो की मदद से दबे अल्तमश को निकाला गया और ऐबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिहींपुरवा लाया गया जहां डाक्टरो ने मृत्यु घोषित कर दिया घटना की सूचना पा कर चौकी? प्रभारी जालिम नगर अवधेश कुमार घटना स्थल पर पहुँच ट्रैक्टर ट्राली अपने कब्जे मे लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।