संस्था के माध्यम से करोना काल में जनता के रक्षक बने सांसद -

बहराइच - मिहींपुरवा गांवों में दस्तक दे चुके कोविड-19 वायरस को चुनौती देते हुए क्षेत्र के सांसद अक्षैबर लाल गौड़ निरंतर अपने क्षेत्र की जनता के लिए अपनी संस्था के माध्यम से कोविड-19 नियंत्रण किट का लगातार वितरण कर रहे हैं। आज महामारी के दौर में तमाम नेता अपने अपने घरों में कैद हैं वही अपने पिताजी का नाम रोशन करते हुए अपने पिताजी के नाम से बनाई गई संस्था श्री भगवानदास गोंड सेवा संस्थान के माध्यम से क्षेत्र की जनता को लगातार कोविड-19 से बचाव हेतु निशुल्क किट का वितरण किया जा रहा है। ऑक्सीमीटर भाप मशीन जैसे उपकरणों के साथ अन्य सामान निशुल्क दिए जा रहे हैं।मिहींपुरवा ब्लाक के 2 दर्जन से अधिक गांव में अब तक इस किट का वितरण किया जा चुका है अन्य गांव में लगातार वितरण जारी है। अस्पतालों में बढ़ती हुई भीड़ का दबाव और बेड की उपलब्धता में आ रही कमी को ध्यान में रखते हुए ग्राम वासियों में बांटी जा रही किट कोरोना की लड़ाई में एक छोटी सी कोशिश है- अक्षयबर लाल गोंड सांसद