डॉ०प्रियंका के कातिलों को फांसी की सजा दिलाये जाने के साथ ही-देश मे कड़े एवं सख्त कानून बनाये जाने की मांग की

सण्डीला, हरदोई। भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट के जिला अध्यक्ष रफीक लंबू के नेतृत्व में ईमलियाबाग से अमर जवान चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। डॉ०प्रियंका रेड्डी की आत्मा को ईशवर शांति प्रदान करे, ऐसी कामना करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। सरकार से अपील कि जो भी इस निर्मम हत्या के पीछे हो उन हत्यारों व बलात्कारियों को बीच चौराहे पर खड़ा करके गोली मारी जाये या सरकार उन दरिंदों को फांसी की सजा दिलाये। सरकार को ऐसे कानून हमारे देश में लागू करने चाहिए कि बलात्कारियों रूह कांप जाए। जिससे देश की माँ, बहन और बेटियां स्वम् को सुरक्षित महसूस करे - न की घर से बाहर निकले में सहमी व डरी रहे। जब तक देश में कड़े कानून नही होंगे-तब न्याय नही मिलेगा।हमारे देश के हर नागरिक की यही आवाज हैं कि डॉ०प्रियंका के कातिलों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। कैंडल मार्च के दौरान जिला अध्यक्ष रफीक उर्फ लंबू, सिसिर प्रकाश सक्सेना जिला उपाध्यक्ष, जिला प्रवक्ता जावेद अख्तर, जिला प्रवक्ता नसीम मंसूरी, नगर अध्यक्ष फिरोज अंसारी, ग्राम सभा अध्यक्ष रमेश, राधे, रामकुमार, महिला नगर अध्यक्ष जूही फातमा महिला नगर प्रभारी जमीला रेशमा वार्ड अध्यक्ष महिला राम कुमारी तारीख जिला महासचिव फैसल अंसारी नौशाद राजू सानू सफीक सचिन अवधेश आदि मौजूद रहे।