सुबह से दोपहर दो बजे तक पड़ी रही डेड बॉडी, विलखता रहा पुत्र

- बहराइच-थाना क्षेत्र मोतीपुर विकास खंड मिहींपुरवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज सुबह ग्राम पंचायत मधवापुर निवासी अजय वर्मा की मृत्यु लगभग सात बजे हो गयी।अस्पताल प्रशासन के द्वारा उसको अस्पताल से निकाल कर बाहर कर दिया। तथा शव को घर ले जाने के लिए कहा गया। अत्यंत गरीब होने के कारण पैसो के अभाव में वाहन की व्यवस्था नही कर पा रहा है। ग्राम मधवापुर निवासी अतुल कुमार पुत्र अजय कुमार वर्मा अपने पिता को इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा लाया था। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।जिससे सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक कोई वाहन उपलब्ध नही हो पाया था अतुल कुमार ने बताया केंद्र प्रभारी कह रहे हैं कि शव को भेजवाने के लिए अस्पताल के पास कोई व्यवस्था नही है।और हमारे पास पैसा नही है। इसलिए मैं अपने पिता का शव घर नही ले जा पा रहा हूँ। जानकारी करने पर केंद्र प्रभारी डा अनुराग वर्मा ने बताया कि आज ही सुबह एम्बुलेंस मृतक को अस्पताल ले कर आई थी जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो गई थी।हमारे पास मरीजो को लाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था तो है।लेकिन मृतकों को भेजने के लिए कोई व्यवस्था नही है।मेडिकल कॉलेज या जिला अस्पताल पर शव वाहन उपलब्ध होते हैं मेरे यहाँ नही है।फिर भी उस गांव के प्रधान से कह कर शव को भेजवाने की व्यवस्था करता हूँ। उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा जी पी त्रिपाठी ने पूछने पर बताया कि अभी मेरे संज्ञान में मामला आया है मैंने नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा है मृतक को आधे घंटे में घर भेजवाने की व्यवस्था करता हूँ।