चकिया-कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने खुद सड़क पर उतरी सीओ

कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने खुद सड़क पर उतरी सीओ

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा वीकेंड लॉक डाउन के निर्देश जारी किए गए हैं और लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा दुकानों को बंद कराया जा रहा है और अनावश्यक रूप से सड़क पर घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है उसी क्रम में एसपी अमित कुमार के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन लगातार भ्रमण व गस्त कर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार व प्रभाव को रोकने के लिए लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। वही उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है और नियमों का पालन कराने खुद प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतर रहे हैं।

बताते चलें कि गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी व चकिया कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह दोपहर बाद फोर्स के साथ खुद सड़क पर उतर गए।और चकिया नगर सहित क्षेत्र के सैदुपुर,भीषमपुर और सिकंदरपुर इत्यादि कस्बा का दौरा किया।और बिना किसी काम के बाइक व साइकिल के साथ कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन कर सड़क पर घूम रहे लोगों से पूछताछ कर कार्रवाई की।वही प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करते हुए चोरी से जो भी दुकानें खुली थी उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए उन को बंद कराने सहित उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई।वही निरीक्षण के दौरान बिना मास्क लगाकर घर से बाहर निकले वह सड़क पर घूम रहे लोगों का खुद खुद सीओ द्वारा चालान काटा गया। वही सीओ प्रीति त्रिपाठी ने लोगों से अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर ना निकलने और मुस्लिम बंधुओं से जुमे की नमाज अपने अपने घरों में ही पढ़ने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अपील कीं। कहा कि शासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सभी लोग पालन करें और जरूरी कार्य होने पर ही मुंह पर मास्क लगाकर घर से बाहर निकले और यदि सड़क पर कोई अनावश्यक रूप से घूमता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अगर किसी की भी दुकानें खुली हुई पाई जाती है तो दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।