रिलायंस जिओ टावर के उपकरण चुराने वाले अभियुक्त को पनकी पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर (महेश प्रताप सिंह). 4 मई को रिलायंस जियो इनफोकस कंपनी के टेक्नीशियन के द्वारा पनकी थाने मे सूचना दी गई कि महुआ पार्क पनकी, पनकी पड़ाव, टेलिफोन कॉलोनी एवं अन्य स्थानों से टावरों की साइटों से मदरबोर्ड की चोरी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की जा रही है एक मदरबोर्ड की कीमत लगभग 70,000 रूपये है जिसके संबंध में थाना पनकी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि मुकदमे के सफल अनावरण हेतु सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीमों का गठन कर संबंधित अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो काले रंग की पल्सर से रतनपुर से गुजरने वाला है उसके पास चोरी किए हुए मदर बोर्ड है। इस सूचना पर पनकी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह व उनकी टीम द्वारा रतनपुर शताब्दी तिराहे पहुंचकर बैरियर लगाकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 12 मदरबोर्ड बरामद किया है जिनकी कीमत 8 लाख बताई जा रही है। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम अभिषेक पुत्र कैलाशघर द्विवेदी निवासी रतनपुर कॉलोनी थाना पनकी बताया है। अभियुक्त को जेल भेज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।