चकिया- रक्षा मंत्री के गृह गांव में एक बार फिर इस प्रधान ने मारी बाजी,

चकिया- रक्षा मंत्री के गृह गांव में एक बार फिर इस प्रधान ने मारी बाजी,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चकिया- सोमवार को लगातार दूसरे दिन नगर स्थित सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्त महाविद्यालय में वोटों की काउंटिंग चल रही है। वही मतगणना के दौरान देर रात आए हुए परिणाम में विकास खंड चकिया के भभौरा गांव के वर्तमान प्रधान इंजीनियर अवधेश यादव ने अपने निकटमत प्रत्याशी को 370मतों से हराया।और एक बार फिर प्रधान पद की कुर्सी पर �अपना कब्जा जमाए रखा। वहीं दूसरी बार अवधेश यादव के जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और ग्राम प्रधान को बधाइयों का तांता लगा हुआ है।