मतदान प्रकिया के दौरान भ्रम णशील रहे डीएम व एसपी

मतदान प्रकिया के दौरान भ्रमणशील रहे डीएम व एसपी

भ्रमण के दौरान कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करने की मतदाताओं को देते रहे सीख

जिला संवाददाता // वीरेन्दर राव बहराइच

बहराइच 29 अप्रेल त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की मतदान प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह विकास खण्ड विशेश्वरगंज, पयागपुर, चित्तौरा, रिसिया, बलहा सहित अन्य विकास खण्डों के मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान मतदाताओं को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करने व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने का सुझाव देते रहे तथा शान्तिपूर्ण मतदान प्रकिया सम्पन्न कराने के सम्बंध में मतदान केन्द्रों में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को भी कोविड-19 संक्रमण के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन कराने के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे।
उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में पूर्वान्ह 09ः00 बजे 10.28 प्रतिशत, 11 बजे 25.24 प्रतिशत, अपरान्ह 01ः00 बजे 39.43 प्रतिशत तथा 03ः00 बजे तक 50.64 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।