मोहनपुर माफी में आयोजित हुआ स्वास्थ शिविर 77 को बांटी दवाएं।

बहराइच पयागपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय कुमार शर्मा के निर्देशन में ??स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान?? के अंतर्गत ग्राम मोहनपुर माफी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी बीपीएम पयागपुर अनुपम शुक्ल ने दी इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, विशेषकर महिलाओं ने स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श हेतु भाग लिया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के डॉ शरद भारती द्वारा सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच के साथ-साथ महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं की जांच एवं उपचार किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व संबंधी परामर्श तथा किशोरी बालिकाओं को एनीमिया रोकथाम हेतु आयरन एवं फोलिक एसिड की जानकारी दी गई। शिविर में ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए इसके अलावा चिकित्सा अधीक्षक डॉ धीरेन्द्र तिवारी ने लोगों को संतुलित आहार, स्वच्छता, समय पर टीकाकरण एवं नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर जानकारी दी। साथ ही नारी के स्वस्थ रहने से पूरे परिवार के सशक्त होने का संदेश भी दिया गया। इस मौके पर ग्राम वासियों ने इस पहल का स्वागत किया और शिविर को अत्यंत लाभकारी बताया। इस शिविर में अजय वर्मा प्रवीण उपाध्याय सुनीता सिंह नीलम सिंह रोहित मिश्रा आशीष कश्यप उपस्थित रहे ।