जिला स्तरीय परिषदीय विद्यालयों की प्रतियोगी परीक्षा तिथि घोषित 14 दिसंबर को होगी परीक्षा 25 दिसम्बर को होगा पुरस्कार वितरण रमेशचन्द्र त्रिपाठी। 

श्रीराम जानकी ट्रस्ट रग्घू बाबा रनियापुर गोबरही विशेश्वरगंज बहराइच द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली परिषदीय विद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षा के सम्बन्ध में ट्रस्ट के संस्थापक रमेशचन्द्र त्रिपाठी एडवोकेट एवं अध्यक्ष श्रीनिवास शुक्ल ने बताया कि ट्रस्ट की बैठक के पश्चात निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष होने वाली प्रतियोगी परीक्षा वीर इंटर कालेज धनुहीं में 14 दिसंबर 2025 रविवार को होगी तथा पुरस्कार वितरण 25 दिसम्बर को रग्घू बाबा मंदिर रनियापुर गोबरही विशेश्वरगंज बहराइच में होगा। पूर्ण पारदर्शिता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराने, मूल्यांकन एवं पुरस्कार वितरण के सफल आयोजन हेतु समिति का गठन भी किया गया जिसमें केन्द्र व्यवस्थापक एवं केंद्र नियंत्रक मार्तंड त्रिपाठी प्र.अ. उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलखावां को तथा अध्यक्ष माता प्रसाद मिश्र पूर्व प्राचार्य, उपाध्यक्ष राधेश्याम मिश्र, संयोजक इन्द्र प्रसाद द्विवेदी,सही संयोजक बृजभूषण त्रिपाठी, केन्द्राध्यक्ष अखिलेश कुमार तिवारी प्रधानाचार्य वीर इंटर कालेज धनुहीं, परीक्षा प्रभारी अनिल कुमार शर्मा सहायक अध्यापक,सही परीक्षा प्रभारी समरपाल सिंह शिक्षक, श्रवण कुमार सरोज शिक्षक, सतीश कुमार पाण्डेय शिक्षक तथा मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मिश्र प्रधानाध्यापक को बनाया गया है।पुरस्कार वितरण आयोजन के मुख्य अतिथि सिद्धनाथ मंदिर बहराइच के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रवि गिरी जी महाराज तथा विशिष्ट अतिथि बहराइच के पुलिस अधीक्षक श्री राम नयन सिंह जी होंगे कार्यक्रम के संरक्षक श्रीमती डाली मिश्रा खण्ड शिक्षा अधिकारी पयागपुर एवं श्री कमलेश कुमार मिश्र खण्ड शिक्षा अधिकारी विशेश्वरगंज होंगे। ट्रस्ट के निर्णयानुसार प्रतियोगी परीक्षा में (दोनों वर्गों के छात्र/छात्राओं को) प्रथम स्थान पाने वाले को साइकिल द्वितीय स्थान पाने वाले को सोलर लाइट+बैग एवं तृतीय स्थान पाने वाले को कुर्सी मेज पुरस्कार दिया जाएगा साथ ही दोनों वर्गों के 10-10 टाप टेन प्रतिभागियों को दीवाल घड़ी दिया जाएगा।ट्रस्ट की बैठक में रमेशचन्द्र त्रिपाठी, श्रीनिवास शुक्ल, आनन्द त्रिपाठी, अवधेश कुमार तिवारी, प्रेमनाथ तिवारी, अरुण कुमार शुक्ल, अमित कुमार शुक्ल, आशुतोष मिश्र, रोहित शुक्ल आदर्श शुक्ल, आकाश शुक्ल सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।