त्रिमूर्ति प्लांट साइंसेज़ फील्ड ट्रायल विवरण।

त्रिमूर्ति प्लांट साइंसेज़ (प्रा० लि०) अपनी नई हाइब्रिड सीड वैराइटी TMRH-5786 का फील्ड ट्रायल आयोजित कर रही है।​यह ट्रायल उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के ब्लॉक रिसिया में स्थित ग्राम निबिया में किसान नरेन्द्र वर्मा के खेत में किया जा रहा है। यह ट्रायल किसानों को उन्नत बीज के प्रदर्शन और पैदावार को समझने में मदद करेगा।फील्ड ट्रायल और किसान से संपर्क के लिए संपर्क सूत्र 9161266756 है।​इस परियोजना का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी सहदेव प्रसाद तिवारी कर रहे हैं, जिनकी सहायता के लिए सहयोगी टीम में जमालुद्दीन खान, विजय यादव, दिलीप मौर्या, और अजय मौर्या शामिल हैं। यह टीम किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान कर रही है।