पैथालॉजी सेंटरो व मेडिकल स्टोरो पर हुई छापेमारी, उन्नति डाइग्नोस्टिक सेंटर को किया सील -

बहराइच- कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एसडीएम नानपारा राम आसरे वर्मा, सीओ डॉ जंग बहादुर यादव व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मेडिकल स्टोर व पैथालॉजी सेंटरो का निरीक्षण किया गया। उन्नति डाइग्नोस्टिक सेंटर में व्यवस्था ठीक न मिलने व कोविड 19 का पालन न होने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए उक्त उन्नति डाइग्नोस्टिक सेंटर सील किया गया। उक्त जानकारी देते हुए एसडीएम राम आसरे वर्मा ने बताया उक्त डाइग्नोस्टिक सेंटर में 200 से अधिक मरीज पाए गए। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क भी लोग नही लगाए थे। खराब व्यवस्था पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए सेंटर सील किया गया।इसके अलावा लाइफ केयर पैथालॉजी सेंटर का निरीक्षण किया गया। यहां डॉक्टर उपस्थित नही मिले।पक्की रसीद भी नही दिखाई गई। अनियमितता मिलने पर लाइफ लाइन पैथालॉजी सेंटर मालिक को चेतावनी देते हुए कड़ी फटकार लगाई। इसके अलावा दवाओं के स्टॉक के सम्बंध सिद्धीकी मेडिकल व शारदा मेडिकल्स का निरीक्षण किया गया।व्यवस्था ठीक पाई गई।स्टॉक दुरुस्त मिला। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ संतोष यादव,कोतवाल नानपारा हर्ष वर्धन सिंह सहित भारी पुलिस बल व स्वास्थ्य विभाग टीम मौजूद रही।