ऑक्सीजन सिलेंडर पाने के लिए 15 घण्टे से सीएमओ का चक्कर काटता रहा चिकित्सक -

बहराइच - वेंटिलेटर पर चल रहे 11 बच्चों की जान को खतरा बना है आक्सीजन के अभाव मे,बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गयास ने बताया कि 26 बच्चों का इलाज चल रहा है जिसमें 11 बच्चे वेंटिलेटर पर है 15 बच्चे वार्मर पर है वह पिछले 12 घंटों से सिलेंडर के लिए लगातार सीएमओ से संपर्क कर रहे हैं लेकिन सीएमओ ऑक्सीजन सिलेंडर देने में आनाकानी कर रहे हैं। डॉक्टर गयास ने बताया कि उन्होंने 70 सिलेंडर का पैसा जमा किया है लेकिन उन्हें सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है जब वह सीएमओ से बात करते हैं तो उनका कहना है कि वह डॉक्टर चंद्रा से बात करें और डॉक्टर चंद्रा सी एम ओ से बात करने को कह रहे हैं। उन्होने बताया कि यदि उन्हें 2 घंटे और ऑक्सीजन नहीं मिलेगा तो वेंटिलेटर पर चल रहे 11 बच्चों की जान बचाना मुश्किल हो जाएगा उन्होंने कहा कि वार्मर में चल रहे 15 बच्चे कोई इंतजार कराया जा सकता है लेकिन वेंटिलेटर पर चल रहे बच्चे खतरे में है उन्होंने बताया कि एसडीएम से भी इस बारे में बात की गई लेकिन उन्होंने भी सीएमओ पर मामला टाल दिया है।और सीएमओ ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं करा रहे थे 15 घन्टे की जद्दोजहद के बाद 50 सिलेंडर मिला है।