डीएम ने सदस्य जिला पंचायत के नामांकन प्रकिया का लिया जायजा -  

बहराइच - त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के तहत जिले में नामांकन प्रकिया शुरू हो गयी है। ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य पद के नामांकन की प्रकिया सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालयों पर प्रारम्भ हुई। जबकि सदस्य जिला पंचायत पद हेतु नामांकन की प्रकिया जिला मुख्यालय पर प्रातः 08ः00 बजे प्रारम्भ हुआ। नामांकन प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार ने नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट का निरीक्षण कर नामांकन प्रकिया व कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए गयी तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट श्री कुमार ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश-दिया कि कोविड-19के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों, सेनिटाइजेशन,मास्क वेयरिंग,सोशल डिस्टेन्सिंग व अन्य सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट श्री कुमार स्वयं भी नामांकन के लिए आये हुए लोगों को मास्क का प्रयोग करने,सोशल डिस्टेन्सिंग व अन्य सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करने की हिदायत देते रहे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय,अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह,मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव,नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह,ज्वाईण्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।