चकिया- डीएम व एसपी ने नगर में किया पैदल मार्च, जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

डीएम व एसपी ने नगर में किया पैदल मार्च, जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- जनपद में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के संख्या में लगातार बृद्धि पर जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह चकिया तहसील अंतर्गत जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया का स्थलीय भ्रमण कर मरीजों से रूबरू होते हुए स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी ली। साथ ही उपस्थित चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड मरीजों को समय से दवा, आक्सीजन सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित हो। किसी मरीज के द्वारा शिकायत उत्पन्न न हो, स्वास्थ्य से संबंधित समुचित व्यवस्था बनी रहे। किसी चीज की कमी हो तो सीएमओ को तत्काल अवगत कराया जाय। यदि कही शिथिलता होती हैं तो तत्काल हमें सूचित करें। ताकि समय रहते ब्यवस्था दुरुस्त किया जा सकें।
मुख्य परिसर में कोविड हेल्फ डेस्क की स्थापना नहीं होने पर जमकर फटकार लगाई और हिदायत देते हुए कहा कि अगले दिन तक बैरिकेटिंग/ कोविड-19 हेल्फ डेस्क की स्थापना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने कोविड-19 एल-2 आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों को दिये जा रहे सुविधाओं को देखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधिकारियों से कहा पहले अपने आप को मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहे। चिकित्सा परिसर का साफ-सफाई बेहतर रखा जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं। कूड़े का निस्तारण समुचित जगहों पर सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए लगभग 150 वेंटिलेटर/बेड़ो व आक्सीजन की व्यवस्था बढ़ाई जाए, इसकी समुचित व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित किया जाए। कोविड वार्ड में सीसीटीवी कैमरे वाइस रिकॉर्ड के साथ लगवाया जाय।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, एसडीएम चकिया सहित पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बाजार में मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग दुकानों में सुनिश्चित करने के लिए भ्रमण किया गया। लोगों को सख्त निर्देश दिया गया कि मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालो का चालान किया जाएगा। साथ ही दुकानों को भी कुछ दिनों के लिए सील कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी व्यापारियों से नाइट कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक शनिवार रात्रि 8 बजे से सोमवार प्रातःकाल 6 बजे तक साप्ताहिक बंदी को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान, एसडीएम अजय मिश्रा तहसीलदार फूलचंद यादव कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ निरीक्षक राजकुमार शुक्ला ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामराज राम्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।