पोस्ट मास्टर पर जानलेवा हमले मामले में नही हुई गिरफ्तारी घायल का चल रहा इलाज, बैंक मैनेजर व उनके चाचा पर पर दर्ज हुआ केस शराब पीकर गाली गलौज के दौरान हुई वारदात

बहराइच -शहर के नवागढ़ी मोहल्ले में रविवार रात बैंक मैनेजर व उसके चाचा ने शराब के नशे में डाकघर के पोस्ट मास्टर के साथ मारपीट के दौरान पेट में चाकू मार कर घायल कर दिया था। इस मामले में सोमवार को पुलिस ने हमलावर बैंक मैनेजर सहित दो पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को दोनो हमलावरों को पकड़ कर कोतवाली ले गई है। पीड़ित पोस्ट मास्टर के परिवार को धमकियां दी जा रही है। देहात कोतवाली के नवागढ़ी मोहल्ला में डाकखाने में पोस्ट मास्टर आशुतोष पांडेय पुत्र शीतल प्रसाद पाण्डेय का आवास है। बगल में आर्यावर्त बैंक की किसी शाखा में मैनेजर अतुल चौधरी पुत्र बैजनाथ का मकान है। आशुतोष का आरोप है कि शनिवार रात लगभग 10 बजे उसके मकान के सामने अतुल चौधरी व उनके चाचा शराब पी रहे थे और नशे में गाली गलौज कर रहे थे। आशुतोष के मना करने पर दोनो मारपीट करने लगे। आशुतोष की मां व पत्नी उसे बचाने दौड़ी तो उन्हे धक्का दे दिया। आशुतोष के पेट के बांयी ओर चाकू मारकर उसे घायल कर हमलावर मौके से फरार हो गये। घायल को आनन फानन में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर तहकीकात कर मेडिकल कालेज गई। पीड़ित से घटना की जानकारी ली गई। रविवार को पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर पर मारपीट, धमकी, गाली गलौज व जानलेवा हमले की धाराओं में अतुल चौधरी व उसके चाचा केस दर्ज किया गया है । पीड़ित के मुताबिक पुलिस मंगलवार को दोनो नामजदों ससको कोतवाली को पकड़ले गई है।