हरदोई में फीचर फिल्म "डार्क ब्रिक्स" की शूटिंग 30 नवंबर से 03दिसम्बर तक

हरदोई में अब "डार्क ब्रिक्स" फीचर फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। जो कि सत्य घटना पर आधारित है। शूटिंग के संबंध में फिल्म डायरेक्टर आजम खान ने शुक्रवार को जय माँ गँगे कोठी में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि "पीक लाउड इंटरटेनमेंट फ़िल्म" के बैनर तले निर्माण होने वाली फीचर फिल्म "डार्क ब्रिक्स" में भी स्थानीय कलाकार ही अभिनय करेंगे, क्योंकि 6 माह पूर्व हरदोई के कलाकारों ने फ़िल्म "साइलेंट सीजर" में अपने अभिनय का जो जौहर दिखाया, वह फिल्मी दुनिंया में सराहा गया। इसलिए हरदोई की प्रतिभा को मंच प्रदान करना मेरा परम् उद्देश्य है। हरदोई के कलाकारों में अभिनय के प्रति जज्बा और समर्पण भाव गजब का है। फिल्म डायरेक्टर श्री खान ने बताया कि फीचर फिल्म "डार्क ब्रिक्स" की रिहर्सल एवं अन्य तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं। फ़िल्म की शूटिंग में जो कलाकार किरदार निभायेगें उनमें बलतेजबरार वंदना गुप्ता(ठकुराइन), ऋषिकुमार सैनी आदित्य वर्मा (सूरज), डॉ0प्रदीपगुप्ता(डॉक्टर) अंजनी कुमार दीक्षित व शिप्रा सोनकर आयुष वर्मा व आकाश पाटिल(लठैत) की भूमिका में शामिल हैं।इसके साथ ही पंचायत के पंच परमेश्वर की भूमिका प्रमुख रूप से (भट्ठा लेबर) के किरदार में होंगें।भजन गायिका के रोल में मोनिका तिवारी व जरीन हैं। फिल्म डायरेक्टर श्री आजम ने बताया की फिल्म की प्रोड्यूसर वंदना गुप्ता एवं डॉ0 सुरेंद्रनाथ तथा सह निर्देशक धरमेंद्र पाल, लुबना खान हैं। फिल्म की शूटिंग 30 नवंबर से प्रारंभ होकर 03दिसंबर2019 तक हरदोई शहर के आसपास क्षेत्र में होगी। जिनमें मुख्य स्थान हरदोई शहर के सर्कुलर रोड स्थित जय मां गंगे कोठी, शाहाबाद रोड स्थित कोरिँया, कौढ़ा और हबीबपुर गाँव शामिल हैं। फ़िल्म डायरेक्टर आज़म ने फ़िल्म की पटकथा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह फीचर फ़िल्म 01 घण्टा 10 मिनट की होगी। यह फ़िल्म भेदभाव,द्वेष,प्रतिशोध भावना,ऊंचनीच,एवं समाज में व्याप्त विसंगतियों पर करारा प्रहार करती है।साथ ही नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया गया है। फ़िल्म का संदेश है कि समाज में समरसता, भाईचारा,समानता, सौहार्द्र तभी कायम होगा, जब ऊंचनीच,भेदभाव खत्म हो। डायरेक्टर श्री आज़म खान ने बताया कि फ़िल्म के निर्माण में फ़िल्म प्रोड्यूसर वंदना गुप्ता,डॉ0सुरेन्द्रनाथ, सहायक निर्देशक लुबना खान,धर्मेंद्र पाल, बलतेज बरार,हेमन्त सिंह गौर,जे.पी.गुप्ता, युवराज श्रीवास्तव का विशेष योगदान है।