चकिया- व्यापारियों की कोतवाली परिसर में बैठक हुई संपन्न, एसडीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

व्यापारियों की कोतवाली परिसर में बैठक हुई संपन्न, एसडीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

�चकिया- स्थानीय कोतवाली परिसर में सोमवार को देर शाम चकिया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं नगर के व्यापारियों सहित गणमान्य व्यक्तियों की बैठक चकिया उप जिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें कोविड-19,नाइट कर्फ्यू, व आगामी त्योहारों को लेकर चर्चाएं हुई।

जिसमें उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में कोरोनाका संक्रमण से पूरी दुनिया पर स्थान है और लगातार जनपद में भी करुणा के केस बढ़ रहे हैं इसको लेकर शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी के द्वारा रात 9:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। जिसका सभी लोग पालन करें और जो शासन द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए निर्देश दिए गए हैं उसका भी सभी लोग पालन करें और हमेशा मुंह पर मास्क लगाकर निकले।वहीं उन्होंने कहा कि रात 9:00 बजे के बाद सभी की दुकानें बंद हो जानी चाहिए और अगर 9:00 बजे के बाद किसी की भी दुकानें खुली रहेंगी तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उप जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारों को लेकर भी चर्चा किया और कहा कि आने वाले आगामी त्योहारों को सभी लोग मिलकर के शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं। वही उप जिलाधिकारी ने आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए तथा कल के नामांकन को लेकर लोगों को विशेष निर्देश दिए हैं और उन्होंने कहा कि नामांकन के समय ब्लॉक परिसर में केवल प्रत्याशी और उसके साथ 5 लोग जाएंगे 5 लोगों से अधिक की भीड़ नहीं होगी और अगर कोई भी प्रत्याशी और जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि अगर विकासखंड के मकान में प्रत्याशियों तथा समर्थकों का जमावड़ा मिलता है पुलिस प्रशासन द्वारा कैमरे से उन पर नजर रखी जाएगी और उनके खिलाफ कारवाही होगी।

इस दौरान कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजकुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र राय,अधिशासी अधिकारी मेंही लाल गौतम, कैलाश प्रसाद जायसवाल, राजू वर्मा, राजकुमार जयसवाल �अनुराग जयसवाल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।