संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकता मिला विवाहिता का शव,मृतका के पिता ने लगाया दहेज़हत्या का आरोप,चार के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकद्दमा -

बहराइच- रामगांव थाना क्षेत्र के राघवजोत कहारनपुरवा गांव में एक विवाहिता का शव कमरे की छत में लगे कुंडे से लटकता मिला।मौके पर क्षेत्रीय पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटे। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने पुलिस को तहरीर देकर चार ससुरालियों के ख़िलाफ़ दहेज़हत्या का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की है। थाना हरदी के गौरा हरदी गांव निवासी तीरथराम पुत्र भिखारी ने रामगांव पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि दो साल पूर्व रामगांव थाना क्षेत्र के कहरनपुरवा गांव निवासी दिलीप कुमार के साथ अपनी पुत्री आरती 22 का विवाह किया था और विदाई के साथ हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था।शादी के उपरांत ससुराली जनों की ओर से दहेज के नाम पर नगदी सहित मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। बीती रात को मेरी बेटी को मारकर घर के अंदर कमरे में छत के कुंडे से फांसी लगाकर फांसी पर लटकाकर आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया गया। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि मृतका के पिता द्वारा चार व्यक्तियों के विरुद्ध दी गई तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 79/ 2021धारा 304 बी 498a आईपीसी 3/4 दहेज अधिनियम पंजीकृत किया गया है।मौके पर क्षेत्राधिकारी महसी कमलेश कुमार,नायब तहसीलदार विपुल कुमार की मौजूदगी में शव को नियमानुसार पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।