चंदौली- जनपद में यहां पति पत्नी में कहासुनी के बाद मारपीट,पत्नी की मौत,पति गिरफ्तार 

चंदौली जनपद में यहां पति पत्नी में कहासुनी के बाद मारपीट,पत्नी की मौत,पति गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

पीडीडीयू नगर- मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत सराय छोटू गांव में रविवार की शाम किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। बात बढ़ी तो दोनों आपस में मारपीट करने लगे। इसी दौरान महिला को गंभीर चोट लगी। उसे मुगलसराय स्थित पीपी सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया। मृतका के भाई का आरोप है कि गला दबाकर बहन की हत्या की गई है।

वाराणसी जिले के पांडेयपुर निवासी सर्वजीत यादव की 26 वर्षीय पुत्री अन्नू यादव की शादी सराय छोटू गांव निवासी अवनीश यादव के साथ वर्ष 2019 में हुई थी। रविवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में मारपीट हो गई। गंभीर चोट लगने से अन्नू की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पति दहेज की मांग करता था और पुत्री को मारता पीटता था। गला दबाकर अन्नू की हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।