चंदौली- जब अचानक पहुंच गए डीएम साहब तो उजागर हो गई सीएमओ कार्यालय की बड़ी लापरवाही

चंदौली- जब अचानक पहुंच गए डीएम साहब तो उजागर हो गई सीएमओ कार्यालय की बड़ी लापरवाही

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- एक तरफ जहां कोरोना महामारी के दूसरी लहर को लेकर शासन बेहद गंभीर नजर आ रहा है वहीं चंदौली सीएमओ कार्यालय की इस मामले मे लापरवाही आज सरेआम उजागर हो गई। कार्यालय के कर्मचारी तो कर्मचारी खुद साहब भी औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले। हुआ यूं की आज चंदौली डीएम अचानक औचक निरीक्षण के लिए सीएमओ कार्यालय पहुंचे जहां पर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सीएमओ सहित 35 कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया। 35 अनुपस्थित कर्मचारियों में 16 नियमित कर्मचारी थे जबकि 19 संविदा के कर्मचारी थे। कार्यालय के कर्मचारियों के लापरवाही का आलम आप इस तथ्य से समझ सकते हैं की चंदौली डीएम के निरीक्षण के दौरान कुल 22 नियमित कर्मचारियों में से 16 अनुपस्थित मिले वहीं कुल 32 संविदा कर्मचारियों में 19 संविदा के कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

*चंदौली डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण*
जब आज चंदौली जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो सीएमओ सहित 35 कर्मचारी को अनुपस्थित पाकर जिलाधिकारी बेहद नाराज हुए और उन्होंने सीएमओ समेत सभी 35 अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश देते हुए सभी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण भी देने को कहा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि कोविड को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मचारी जिम्मेदारी से कोविड की ड्यूटी निभाएं ।