अपर सिविल जज अवर खंड बहराइच हुए कोरोना पॉजिटिव, कचहरी बंद परिवार न्यायालय भी रहेंगे बंद तहसील महसी व नानपारा में ग्राम न्यायालय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खुले रहेंगे-

बहराइच - मुख्य चिकित्सा अधिकारीके पत्र के अनुक्रम में ज्ञात हुआ है कि अंकुश श्रीवास्तव अपर सिविल जज अवर खंड बहराइच कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला जज बहराइच द्वारा दिनांक 8 अप्रैल 2021 को पूरे कचहरी परिसर को वृहद सेनीटाइजेशन करने के लिए कचहरी बंद कर दिया गया है। अंकुश श्रीवास्तव के संपर्क में आए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की कोविड-19 की जांच की जाएगी तथा संपूर्ण परिसर तथा आवासीय भवनों को पूरी तरह से सेनीटाइज किया जाएगा। जिला जज के निर्देश पर 8 अप्रैल को लगे सभी वादों में सामान्य तिथि 7 मई 2021 नियत की गई है तथा 8 अप्रैल को लगे जमानत प्रार्थना पत्रों की सुनवाई के लिए दिनांक 9 अप्रैल 2021 नियत की गई है। परिसर की बृहद सैनिटाइजेशन होने के बाद परिसर 9 अप्रैल को खुलेगा। उक्त आदेश ग्राम न्यायालय महसी व नानपारा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पर लागू नहीं होगा।