नरसिंभानंद सरस्वती के बयान पर फूटा गुस्सा, सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी- मुस्लिम समाज के लोगों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, काजी-ए-शहर ने कहा देश का माहौल बिगाड़ने की हो रही कोशिश

जिले में आज नरसिंभानंद सरस्वती के आपत्तिजनक बयान पर मुस्लिम समाज के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज लोगों ने काजी-ए-शहर की अगुवाई में एसपी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्रवाई की मांग की। चेताया कि कार्रवाई नहीं होने पर बेमियादी आंदोलन किया जाएगा।
काजी-ए-शहर मौलाना खुशनूद आलम एहसानी ने कहा कि नरसिंभानंद सरस्वती ने हजरत मोहम्मद साहब की शान में अक्सर गुस्ताखी करते रहते हैं। उनके खिलाफ पूर्व में भी एफआईआर दर्ज हो चुकी है। बावजूद इसके उनका रवैया सुधर नहीं रहा है। वो सिर्फ और सिर्फ देश की एकता- अखंडता खराब करना चाहते हैं। हिंदू-मुस्लिम एकता में जहर घोलना चाहते हैं। ऐसा करने वालों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि देश का माहौल सुरक्षित रहे। इस मौके पर मौलाना शेख मोहम्मद मियां कादरी, मो. कासिम, राहत खान, शोएब उर्फ तौसीफ, डॉ. सैफी, मो. शकील, मौलाना मो. अनवर, मौलाना शादाब अहमद आदि मौजूद रहे। वहीं, दूसरी ओर करारी कस्बा स्थित मदरसा जामिया इमदादुल उलूम में भी मुस्लिम समाज के सभ्रांत लोगों ने बैठक की। इसमें भी नरसिंभानंद सरस्वती के बयान की कड़ी निंदा की गई।