नलकूप से लौट रहे रोजगार सेवक की ईंट से कूचकर हत्या

कौशाम्बी--

पिपरी थाना क्षेत्र के बरांवा गांव के रोजगार सेवक की नलकूप से लौटते समय ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। रोजगार सेवक को बेरहमी से मारा गया है। देर रात तालाब किनारे शव मिला। परिजनों ने मृतक के साढ़ू, उसके भाई और साथी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बरांवा निवासी रामभजन (50) पुत्र बैजनाथ रोजगार सेवक के पद पर तैनात था। रामभजन अपने नलकूप गया। नलकूप चलाकर रामभजन ने केले के खेत की सिंचाई की। रात करीब आठ बजे वह घर के लिए निकला, लेकिन रात करीब नौ बजे तक घर नहीं पहुंचा। मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया था। बड़ा बेटा सूरज पिता को खोजने के लिए निकला। केला का खेत, नलकूप देखने के बाद वह तालाब किनारे से निकला तो देखा पिता की बाइक तालाब किनारे खड़ी थी। भागकर पहुंचा तो किनारे में लाश देखी। फोन करके अपने चाचा रामानंद को सूचना दी। परिवार के लोग चीखे-चिल्लाते हुए मौके पर पहुंचे। सूचना पुलिस को दी गई।
सीओ चायल श्यामाकंत, पिपरी इंस्पेक्टर विजय कुमार राय मौके पर पहुंचे। रोजगार सेवक की ईंट से कूचकर हत्या की गई है। गोली मारने की भी आशंका जाहिर की जा रही है।