गांव-गांव कमेटियां हो तभी कांग्रेस की विचारधारा का होगा फैलाव- रामसजीवन निर्मल

कौशाम्बी- कांग्रेस की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए सभी न्याय पंचायत के अध्यक्षों को ग्राम इकाई गठित करनी होगी। विचारधारा के लोगों को वोट देने के लिए बूथ तक पहुंचाने में कांग्रेस के सिपाही सफल होंगे। उक्त बातें अनुसूचित कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राम सजीवन निर्मल ने सिराथू के ब्लॉक कार्यालय में न्याय पंचायत अध्यक्षों के बैठक को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने किया जबकि संचालन ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद गुलाम ने किया।

इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत अध्यक्षों को बिना देरी किए हुए। ग्राम कमेटियां घोषित कर देनी चाहिए। इस मौके पर बोलते है पार्टी नेता वेद प्रकाश पांडे ने कहा कि आज की जो भाजपा ने केंद्र द्वारा सरकार है। वह पूरी तरह से विफल हो चुकी है ऐसे में जनता कांग्रेस की ओर बड़े ही आशा भरी नजरों से देख रही है। यदि हम गांव में पहुंचकर लोगों से बात करें तो पता चलता है कि लोगों का कांग्रेस के प्रति भरोसा बढ़ा है। बस अब जरूरी यह है कि गांव गांव में हमें ऐसे सिपाही मिले जो इस बढ़ते विचार को वोट में तब्दील कर बूथ तक पहुंचाने में सफल हो। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला महासचिव बरसाती लाल पंडा ने कहा कि पूरे जिले में संगठन सृजन अभियान ने न्याय पंचायत अध्यक्ष दी जिससे संगठन मजबूत हुआ है। रामसजीवन निर्मल, अरुण विद्यार्थी, बरसाती लाल पांडा, देव कुमार सोनकर, मो. गुलाम, सद्दाम, हासिम, मनोज कुमार, दिनेश कुमार गौतम, सुमित कुशवाहा, भारत गौतम, इजहार अब्बास, नसरुल हसन, सुंदरलाल निर्मल, समसुल खान सहित पार्टी के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments:

Mohd Yasheen | Mar 21, 2021

अब सही काम शुरू हुआ है