चकिया- सीओ सहित दो चिकित्सक कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी हो गए संक्रमित,

सीओ सहित दो चिकित्सक कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी हो गए संक्रमित,

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, और जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात एक डॉक्टर के रैपिड एंटीजन जांच में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जबकि इन लोगों को वैक्सीनेशन की दोनों दोगे लगाई जा चुकी है। पीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि उन्होंने और जिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक डॉ आर आर यादव ने 4 फरवरी को वैक्सीन की पहली डोज और 4 मार्च को दूसरी डोज लगवाई थी सोमवार को दोनों डॉक्टरों ने तबीयत बिगड़ने पर टेस्ट कराया रिपोर्ट में दोनों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वहीं चकिया शिव प्रीति त्रिपाठी ने भी कोरोना वैक्सीन कि दोनों डोज लगवाई थी इसके बाद भी रैपिड टेस्ट में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने लगातार चकिया सर्किल के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक और बूथों का निरीक्षण कर रही है। ऐसे में अन्य पुलिसकर्मियों और लोगों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है।