चकिया- थोड़ी देर में शहीद के घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर, हजारों की संख्या में जुलूस लेकर चल रहे लोग

चकिया थोड़ी देर में शहीद के घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर, हजारों की संख्या में जुलूस लेकर चल रहे लोग

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- नक्सलियों के अटैक के दौरान छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शहीद हुए चंदौली के धर्मदेव कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार की शाम करीब 7 बजे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचा। एयरपोर्ट से शहीद के शव को चंदौली के मुगलसराय थाना अंतर्गत दुल्हीपुर स्थित सीआरपीएफ कमांडेंट के कार्यालय में लाया गया। यहां पर सीआरपीएफ के जवानों ने शहीद को सलामी दी ।

सीआरपीएफ के ग्रुप कमांडर रामलखन राम ने बताया कि सोमवार की रात शहीद का शव कार्यालय में रहने के बाद सुबह 6 बजे शहीद के गांव शहांबगंज के ठेकहां, बड़ागांव पहुंचाया गया। जो कि लेवा मार्ग पर हजारों की संख्या में ग्रामीण शहीद को पुष्पंजलि अर्पित करते हुए शहीद के गावं की तरफ नारे लगाते हुए बढ़ चले । उसके बाद शव को शहीद के गांव उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।

इसके बाद उनकी सहमति व इच्छानुसार राजकीय सम्मान के साथ उसकी अंत्येष्टि की जाएगी।