ट्रेफिक नियमों का पालन कराने पचदेवरा पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

ट्रेफिक नियमों का पालन कराने पचदेवरा पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान अनंगपुर चौराहे पर वैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग करती पुलिस भरखनी(हरदोई)। यातायात नियमों का सही तरीके से पालन कराने के उद्देश्य से पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान की शुरुआत की है। अनंगपुर चौराहे स्थित बैैरियर पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की और बगैर हेलमेट सहित अलग-अलग जुर्म में वाहनों के चालान काटे। एसओ अशोक कुमार यादव ने बताया कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि बगैर हेलमेट वाहन दौड़ाने वालों पर भी नकेल कसने की तैयारी की जा रही है। पुलिस यह अभियान भविष्य में भी जारी रखेगी। इसके अलावा पुलिस ने कई स्थानों पर भी वाहनों की चेकिंग की और लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने को कहा। चेकिंग अभियान में एसआई फतेहबहादुर , का०अमित चौधरी, कीरेंद्र कुमार, मुलायम यादव आदि मौजूद रहे।