चकिया- जनप्रतिनिधियों की बड़ी लापरवाही,शहीद जवान के घर सांत्वना देने नहीं पहुंचे विधायक और सांसद

जनप्रतिनिधियों की बड़ी लापरवाही,शहीद जवान के घर सांत्वना देने नहीं पहुंचे विधायक और सांसद

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- तहसील क्षेत्र ठेकहां गांव निवासी धर्मदेव गुप्ता छत्तीसगढ़ जनपद में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल किस सेना में तैनात था और रविवार को नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में धर्मदेव शहीद हो गया यह घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और परिवार वालों का रो-रोकर पूरी तरह से बुरा हाल है। वही पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने देर रात जिलाधिकारी संजय सिंह व एसपी अमित कुमार आला अधिकारियों के साथ शहीद जवान के पैतृक आवास पर पहुंचे। और गहरा दुख व्यक्त किया लेकिन वही आपको बता दें कि शहीद जवान के प्रति विधानसभा व लोकसभा के जनप्रतिनिधियों की बड़ी लापरवाही सामान्य आई है और अब तक ना ही शहीद जवान के घर पर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शारदा प्रसाद और ना ही लोकसभा रावटसगंज के सांसद पकौड़ी लाल कोल ने शहीद जवान के घर जाना उचित नहीं समझा जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला।

अब देखना यह होगा कि आखिर का कब शासन सत्ता के यहां जनप्रतिनिधि शहीद जवान के घर पहुंचते हैं और परिजनों को ढ़ाढ़स बधाकर उनके द्वारा की गई मांगों को पूरा करते हैं।