चकिया- 4 दिन से पहाड़ पर लगी भीषण आग,बुझाने में नाकाम हुआ वन विभाग

4 दिन से पहाड़ पर लगी भीषण आग,बुझाने में नाकाम हुआ वन विभाग

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- कोतवाली क्षेत्र के डोड़ापुर गांव के पास लदवेदिया पहाड़ी पर होली के एक दिन बाद से ही अज्ञात कारणों से आग लग गई और धीरे-धीरे जलती हुई आग ने विकराल रूप ले लिया। और पहाड़ पर भीषण रूप से आग लग गई। जब आग धू-धू कर जलने लगी तो आसपास के ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दिया गया। लेकिन सूचना मिलने के बाद भी वन विभाग मौके पर नहीं पहुंच सका और लापरवाह बनकर अधिकारी और कर्मचारी तथा वन विभाग के वाचर गहरी निद्रा में सोते रहे।वहीं ग्रामीणों की सूचना के बाद बुधवार को पहाड़ के किनारे फायर ब्रिगेड की टीम तो पहुंची जरूर लेकिन पाइप छोटा होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम ने भी आग को नहीं बुझा पाई और वापस लौट गई। जिससे आसपास के ग्रामीणों तथा पहाड़ के किनारे झोपड़ी लगाकर तथा घर बनाकर रहने वाले लोगों में काफी डर का माहौल व्याप्त है। पहाड़ पर लगी आग कि लपट धीरे-धीरे पहाड़ के ऊपर ही छोड़ से नीचे की तरफ आने लगी है और ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही वन विभाग या फायर ब्रिगेड द्वारा इसको नहीं बुझाया गया तो आग की लपट पहाड़ के किनारे गेहूं के खेत में आ जाएगा और किसानों द्वारा तैयार की गई गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह से राख हो जाएंगी जिससे काफी क्षति होगी।

*वन विभाग से बड़ा सवाल*
वही सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कार पहाड़ पर आग 4 दिनों से लगी हुई है और यह बात वन विभाग की जानकारी में भी है लेकिन वन विभाग की टीम या विभाग के आलाधिकारी मौके पर क्यों नहीं पहुंचे और जांच पड़ताल करना उचित क्यों नहीं समझा। सवाल यह भी है कि आखिरकार विभाग में अधिकारी लापरवाह बनकर गहरी निद्रा लेने के लिए या फिर विभागीय कार्य करने के लिए सरकार से वेतन लेते हैं।

*क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी*
वही इस संबंध में जब रेंजर से बातचीत की गई और अब तक जंगल में लगी आग को ना बुझाई जाने का कारण पूछा गया तो इस मामले पर उन्होंने चुप्पी साध ली और कहा कि मामला हमारे संज्ञान में है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।