वाराणसी -इंडियन रोटी बैंक के द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चों संग मनाया गया इस्माइल दिवस

इंडियन रोटी बैंक के द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चों संग मनाया गया इस्माइल दिवस

इंडियन रोटी बैंक का सपना भूखा न अपना

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

वाराणसी- 1 अप्रैल इंडियन रोटी बैंक के संस्थापक विक्रम पांडेय जी के द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्तर पर 16 राज्यो मे एक साथ अर्थिक रूप से कमजोर गरीब जरूरतमंद लोगो को एक पहर का नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है।जिसके तहत 1 अप्रैल को शुक्रवार के दिन वाराणसी के अस्सी घाट पर अर्थिक रूप से कमजोर नन्हे मुन्ने बच्चो को मैगी,चाकलेट,फ्रूटी, बिस्किट,चिप्स आदि का वितरण कर स्माइल दिवस के रूप मे अस्सी घाट पर मनाया गया।

वही समाजसेविका सारिका दुबे ने कहा कि इस्माइल दिवस बच्चों के साथ इसलिए मनाया जा रहा है जिससे कि अर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को खुशी मनाने का मौका मिले।और बच्चे को इन सब चीजो का स्वाद मिल सके।

वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से हजारी नारायण शुक्ला जी,जय प्रकाश कुशवाहा,डा सब्बीर सिकंदर,कृष्णा मोहन पांडेय ,सन्तोष कुमार चतुवेदी,सरिका दुबे, प्रतिभा माथुर,मिलन श्रीवास्तव, मीरा पांडेय,शिखा, दिपा,सत्यम, अभिमन्यु,सुबोध श्रीवास्तव, मो आसिफ,असद खान,मो जफर अहमद,अमित भारती,विवेका नन्द सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।