पूर्वांचल के मरीजों को क्वांटम डायग्नोस्टिक सेंटर नि: शुल्क उपलब्ध करायेगा एंबुलेंस

वाराणसी। क्वांटम प्लस डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन पहाड़ियां स्थित शिव सर्जिकल हॉस्पिटल के सामने हुआ। सेंटर के डायरेक्टर डा पंकज कुमार दास ने बताया कि आर्थिक बदहाली के शिकार पूर्वांचल के मरीजों को अब रोगों की जांच के लिए ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। डा. पंकज दास ने बताया कि वाराणसी के पहाड़ियां में स्थापित क्वांटम प्लस डायग्नोस्टिक सेंटर में पूर्वांचल सहित बिहार, झारखंड, नेपाल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से आने वाले सबसे सस्ते दर पर एमआरआई, सीटी स्कैन, डिजिटल एक्स-रे, अत्याधुनिक तकनीक की अल्ट्रासाउंड मशीनों से सटिक जांच की सुविधा के साथ ही पैथालॉजी की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है।क्वांटम डायग्नोस्टिक सेंटर ने अपने स्थापना के उपलक्ष्य में पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के मरीजों को जांच के लिए लाने और ले जाने के लिए नि: शुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था की है। कोई भी मरीज सेंटर के नंबर पर फोन करके नि: शुल्क एंबुलेंस सेवा का लाभ ले सकता है। उन्होंने बताया कि क्वांटम प्लस डायग्नोस्टिक सेंटर में पूर्वांचल की पहली अत्याधुनिक थ्री टेस्टला एम आर आई मशीन लगाई गयी है।