ग्रामीण युवाओं के रोजगार हेतु कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

वाराणसी।। आराजीलाईन ब्लॉक के अयोध्यापुर गांव में भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के बुनकर सेवा केंद्र चौकाघाट की ओर से समर्थ क्षमता निर्माण के हैंडलूम बुनकर पाठ्यक्रम के तहत कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह 45 दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 27 अगस्त से 12 सितंबर तक सकुशल आयोजित किया गया जिसकी परीक्षा 18 सितंबर को सम्पन्न कराया गया । जिसमे एसेसर राममनोहर एवं वरिष्ठ बुनकर सहकारी जय प्रकाश आर्या(WSC) एवं बृजेश कुमार मौर्य मास्टर ट्रैनर एवं अवधेश कुमार ,धनंजय कुमार सहायक प्रशिक्षक के रूम मे तथा ,बबिता, परवेश कुमार मौर्य , आशीष मौर्या,बाबूलाल, रामप्रकाश, सोनम, चन्दन, दीपक, प्रमिला, योगेश, आशा, रामासरे, राधिका, शशांक मौर्या , सविता, दीपक, पूजा, शीला, रंजीत, संजय, शुभम, राजकुमार, अजय, शुभम, चंचल, सभ्या, शीला कुशवाहा, कोमल, अंकित इम्तियाज प्रशिक्षणार्थी के रूप मे प्रतिभाग किए ।