चकिया- एसडीएम व सीओ ने शराब की दुकानों का किया निरीक्षण

एसडीएम व सीओ ने शराब की दुकानों का किया निरीक्षण

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया-आगामी होली के त्यौहार तथा यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक अमला तथा आबकारी विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। तथा अवैध मादक पदार्थों और शराब की बिक्री पर रोक लगाया जा रहा है और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। और लगातार शासन के निर्देशानुसार शराब की दुकानों पर पहुंचकर शराब बेचने वालों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

उसी क्रम में बुधवार को उप जिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी सहित आबकारी विभाग के चकिया क्षेत्र 2 के आबकारी निरीक्षक ओंकार नाथ सिंह के नेतृत्व में चकिया तहसील क्षेत्र के सैदुपुर बाजार,बेन,सहित इलिया कस्बा में अंग्रेजी, देसी,तथा बियर की दुकानों पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया और शराब के विभिन्न मॉडलों की चेकिंग की गई।

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने शराब बेचने वालों को निर्देशित करते हुए कहा कि होली के त्यौहार पर तथा आगामी पंचायत चुनाव के दौरान अगर कोई भी दुकानदार किसी भी प्रकार की मिलावटी शराब,डेट एक्सपायर,या नकली शराब बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं आबकारी निरीक्षक ओंकार नाथ सिंह ने कहा कि मिलावटी शराब कदापि न बेचे और प्रिंट रेट दर से ही शराब की बिक्री करें।और अगर प्रिंट रेट दर से अधिक मूल्य पर शराब बेचते हुए कोई पाया गया तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही तय है।

इस दौरान थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी सहित तमाम पुलिसकर्मी व आबकारी विभाग की टीम मौजूद रहे।