इलिया- पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,चोरी की एक डीसीएम के साथ 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार 

इलिया- पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,चोरी की एक डीसीएम के साथ 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

इलिया- पुलिस ने उत्तर प्रदेश बिहार की सीमा पर स्थित मालदह पुलिया से चोरी की एक डीसीएम के साथ चार शातिर बदमाशों को 2 अदद नाजायज तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा के साथ गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध पर नियंत्रण तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत इलिया पुलिस की गठित टीम को सोमवार की प्रातः मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ शातिर चोर तथा बदमाश बिहार प्रांत के सासाराम से डीसीएम को चुरा कर भाग रहे हैं, और उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाले हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर उप निरीक्षक राजेंद्र पटेल द्वारा पुलिस बल के साथ मालदह नहर की पुलिया के पास घेराबंदी कर दी गई। उसी वक्त डीसीएम पर बैठे बदमाशों ने पुलिस को देख कर अवैध तमंचा से फायर झोंक दिया और नहर की ओर अरहर एवं गेहूं के खेत में की तरफ भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने जान की परवाह किए बगैर बदमाशों का पीछा करते हुए कुछ ही क्षण में उन्हें धर दबोचा। पकड़े गए बदमाश शरीफ खलीफा, सोनू कुरैशी, जिशान खान बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत चैनपुर थाना के पठानटोली गांव के निवासी हैं। वही कौशर अली चांद थाना के अईलाय खुर्द का निवासी है। इलिया थाना पर सोमवार की दोपहर मामले का खुलासा करते हुए सीओ प्रति त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए कौशर अली एवं जीशान खान का पूर्व से ही अपराधिक इतिहास रहा है। दोनों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत चकिया थाना में मुकदमा पंजीकृत है। तथा दोनों गोवध निवारण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के भी आरोपित हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से 315 बोर का एक नाजायज तमंचा, एक 12 बोर का तमंचा तथा दो अदद जिंदा कारतूस दो अदद खोखा तीन अदद मोबाइल और 38 सौ रूपये नगद बरामद किए गए हैं। वही डीसीएम बीआर 24 जी ए 6306 लाल रंग की पकड़ी गई है। जिसका कीमत दो लाख आंका गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल, हवलदार यादव, हेड कांस्टेबल देवेंद्र यादव, मोतीलाल मौर्य, नीलकमल यादव, रोहित यादव, मुकेश कनौजिया, रमेश यादव, विजय कुमार कुशवाहा रहे।