चकिया-युवती ने मायके में फांसी लगाकर की आत्महत्या

युवती ने मायके में फांसी लगाकर की आत्महत्या

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया-कोतवाली क्षेत्र के डूही-सूही गांव के सपही जंगल निवासी विवाहिता सोना देवी 24 वर्ष रविवार की सुबह घर में अकेली होने के बाद फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। वहीं जब घर के लोगों ने देखा तो परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई लोगों ने इसकी सूचना तत्काल चकिया कोतवाली पुलिस को दी जहां मौके पर सूचना पाकर पहुंचे चकिया कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह ने विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सपही जंगल निवासी सोमारू की पुत्री सोना उर्फ समा 24 वर्ष की शादी 2017 में चकिया कोतवाली क्षेत्र के उसरी गांव निवासी प्रेम कुमार के साथ हुई थी।जहां सोना शादी के पहले से ही मानसिक बीमारी से ग्रसित थी। जिसका इलाज चल रहा था और करीब 1 वर्ष पहले से वह काफी बीमार चलने लगी। तब से वह अपने मायके में रह रही थी और रविवार की सुबह उसकी मां घर से सिवान में काम करने के लिए चली गई तभी घर में अकेली सोना फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। जब उसकी मां खेत से वापस काम करके घर लौटी तो बेटी के फंदे से लटकता हुआ देखकर शोर मचाना शुरु की। जहां मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह ने विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।