चकिया- महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने बिखेरी अपनी प्रतिभा

महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने बिखेरी अपनी प्रतिभा

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- स्थानीय सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 'प्रबोधिनी 2021' किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामना मालवीय पत्रकारिता संस्थान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के निदेशक प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्सव समाज को जोड़ता है और लोगों को प्रेरित करता है यह वार्षिकोत्सव छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा का उत्सव है और अगर किसी के जीवन में दुख है तो उसे उत्सव से दूर किया जा सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि आज के समय में शिक्षा और संस्कार जीवन जीने का मूल मंत्र है जीवन में कभी गिरने नहीं देती है और लोगों का कभी झुकने नहीं देता है। कहा कि अपने परंपराओं की रक्षा करते हुए छात्र छात्राओं को जीवन में हमेशा प्रगति की ओर बढ़ते रहना चाहिए।

वही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संगीता सिन्हा ने कहा कि छात्र एवं छात्राओं को हमेशा लगन और क्षमता से कार्य करते रहना चाहिए जिससे कि बच्चे एक दिन यहां से उठकर महानगरों के बराबर तथा ऊंचाइयों तक जा सकें। कहा कि जीवन को हमेशा उत्सव और आनंदमय बनाना चाहिए।उत्सवों से छात्र छात्राओं को शिक्षा और एक नई सीख मिलती है।
वही अपने विद्यालय में कराए जा रहे वार्षिकोत्सव की प्रशंसा सुन डॉ संगीता सिन्हा भावुक हो उठीं। और उनके आंखों से आंसू छलक ने लगे।

इस दौरान सरवन कुमार यादव, डॉ प्रियंका पटेल, पवन कुमार सिंह,अनिल कुमार सिंह, शमशेर बहादुर,सहित महाविद्यालय की छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे। वही संचालन रमाकांत गौड़ व धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर संतोष यादव तथा स्वागत भाषण संयोजक डॉ अमिता सिंह ने किया।