चकिया-आवास योजना में भ्रष्टाचार करने वाले डूडा विभाग का जेई हुआ निलंबित

आवास योजना में भ्रष्टाचार करने वाले डूडा विभाग का जेई हुआ निलंबित

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया-आदर्श नगर पंचायत चकिया में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में आवास वितरण करने के मामले में कई स्थानों पर अनियमितताएं सामने आ रही हैं।इसको लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डूडा विभाग के परियोजना अधिकारी संजय मौर्य ने कड़ा रुख अपनाया है।और गलत तरीके से गरीब अपात्र व्यक्तियों को आवास ना देकर अपात्र लोगों से धन वसूली कर आवास देने के मामले में अनियमितता पाए जाने पर एसबीईएनजी संस्था के जूनियर इंजीनियर जेई अमन कुमार गौतम की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।

वही इस संबंध में जानकारी देते हुए डूडा विभाग परियोजना अधिकारी संजय मौर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत नगर पंचायत चकिया के विभिन्न वार्डो मे नियम विरुद्ध कुछ पैसे की लालच मे गलत जियोटैग कर लाभार्थियों को निर्धारित समय से पूर्व धनराशि जारी कर दी गई।इसके साथ ही नियमों की अवहेलना करते हुए आरबी और गाटर पटिया पर आवास बनवा दिया गया। वही डूडा विभाग के जेई द्वारा गलत कार्य कराए जाने की शिकायत लाभार्थियों द्वारा विभागीय अधिकारियों से की गई तो विभाग के जेई का मामला संज्ञान में आने पर चकिया नगर में चन्दौली के प्रोजेक्ट इंजीनियर आदित्य सोनकर की एक टीम बनाकर जाच कराया गया तो जेई अमन कुमार गौतम दोषी पाया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए जेई अमन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।वहीं परियोजनाे अधिकारी संजय मौर्य ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता रखने वालो को माफ नहीं किया जाएगा। और शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी और तत्काल प्रभाव से उन पर कार्रवाई की जाएगी।