चंदौली- आरपीएफ़ और रेलवे क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी कर दो रेलवे टिकट दलालों को किया गिरफ्तार,टिकट सहित अन्य उपकरण बरामद

चंदौली आरपीएफ़ और रेलवे क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी कर दो रेलवे टिकट दलालों को किया गिरफ्तार,टिकट सहित अन्य उपकरण बरामद

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली - गुरुवार को डीडीयू आरपीएफ़ ने रेलवे ई-टिकट का अवैध व्यापार करने वालों का पर्दाफास करते हुए मामले का खुलासा किया है।और आरपीएफ़ की टीम ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 6 भविष्य का ई टिकट तथा 8 पास्ट टिकट बरामद हुआ है। इसके अलावा आरपीएफ़ ने मौके से नगद सहित कंप्यूटर लैपटॉप, मोबाइल अन्य संबंधित उपकरण जप्त किया है

रेलवे के टिकटों का अवैध कारोबार करने वालो के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत आरपीएफ़ की टीम ने विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतर्गत उतरौत बाजार स्थित सहज जनसेवा केंद्र एक्सपर्ट इंटरनेट जोन एंड डिजिटल स्टूडियो मे बुधवार की शाम छापेमार किया।इस दौरान टीम ने एक ही दुकान पर अलग-अलग काउंटर लगाकर रजिस्ट्रेशन के साथ ई-टिकट का अवैध कारोबार करते 2 लोगों को गिरफ्तार किया जो अलग-अलग आईआरसीटीसी का यूजर आईडी लेकर परसनल यूजर आईडी बनाकर ई टिकट का अवैध कारोबार कर रहें थे।

वहीं तलाशी में अभियुक्त मकरध्वज और अमरेश कुमार के पास से 6 भविष्य का टिकट और 8 पास्ट का टिकट बरामद हुआ जिसका कुल कीमत 13058 रुपया बताया गया। वहीं टीम ने अभियुक्तों के पास से कुल 9600 रुपया नगद बरामद करने के साथ कंप्यूटर लैपटॉप, मोबाइल अन्य संबंधित उपकरण जप्त कर लिया।

इस संबंध में आरपीएफ़ प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को जुर्म से अवगत करा कर मौके अवसर पर जब्ती सूची बनाकर टिकट एवं कंप्यूटर उपकरण सहित जप्त किया गया तथा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर लाकर आदेशानुसार मुकदमा धारा अंतर्गत 143 रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।