इलिया- जमीनी विवाद को लेकर मारपीट दो पक्षों के आधा दर्जन लोग हुए घायल,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

इलिया-थाना अंतर्गत हाटा ग्राम में भूमि संबंधी विवाद को लेकर मंगलवार की प्रातः दो पक्षों में लाठी डंडे से मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के कुल 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार हाटा ग्राम के भोला यादव तथा बनवारी यादव दोनों पट्टीदार हैं। दोनों लोगों के बीच वर्षों पुराना भूमि संबंधी विवाद चल रहा है। जिसमें कई बार नोकझोंक हो चुका है। मंगलवार की सुबह भी पुराने विवाद को लेकर एक बार फिर तू-तू मैं-मैं शुरू हुई, बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गई। देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी डंडे निकल आए,और मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के भोला यादव 70 वर्ष, चंद्रिका यादव 55 वर्ष, कृष्णावती देबी 50 वर्ष, वहीं दूसरे पक्ष के बनवारी 58 वर्ष, सतीश 48 वर्ष, सोनू 23 वर्ष घायल हो गए।


इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से पड़े तहरीर के आधार पर धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों पक्ष के कुल 6 लोगों को जेल भेज दिया गया है।