सैनी कोतवाल प्रदीप सिंह की हार्ट अटैक आने से हुई मौत मौके पर जिलाधिकारी समेत पहुंचे पुलिस कप्तान,क्षेत्र वासी हुए स्तब्ध

कौशाम्बी। जनपद के सैनी कोतवाली प्रभारी प्रदीप सिंह की मंगलवार सुबह हार्ड अटैक आने से मौत हो गई जिसके बाद पुलिस महकमे समेत पूरे जिले में हड़कंप मच गया मौके पर जिलाधिकारी समेत पुलिस कप्तान पहुंच गए।

सोनभद्र जनपद के रहने वाले सैनी कोतवाल प्रदीप सिंह मंगलवार की सुबह सैनी कोतवाली में अपने सरकारी आवास पर सो रहे थे।सुबह काफी देर तक उनके कमरे से बाहर न निकलने पर कोतवाली में तैनात चौकीदार राजेश कुमार दरवाजा खटखटा कर खोलने को कहा तोकमरे के अंदर से किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। चौकीदार ने मामले की जानकारी अन्य पुलिसकर्मियों को दिया जिसके बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी सिराथू रामवीर सिंह मौके पर पहुंच गए और अनहोनी होनी की आशंका पर दरवाजा तोड़ने को कहा।काफी मशक्कत के बाद जब पुलिस कर्मियों ने दरवाजतोड़ा तो सभी सन्न रह गए।बेडपर कोतवाल प्रदीप सिंह मृत अवस्था पर पड़े हुए थे। घटना की जानकारी होते पुलिस महकमे समेत पूरे जनपद में हड़कंप मच गया।मौके पर जिला अधिकारी अमित कुमार सिंह के साथ पुलिस कप्तान अभिनंदन सिंह भी पहुंच गए और शव का मंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस घटना से पुलिस महकमे समेत क्षेत्र के लोग स्तब्ध हैं। क्षेत्राधिकारी सिराथू रामदेव सिंह ने बताया टेंवा स्थित पुलिस लाइन में सलामी दिया जाएगा और वहीं अंतिम दर्शन भी लोग करेंगे।